GautambudhnagarGreater noida news

महात्मा गांधी की प्रतिमा के जीणोद्धार समेत विभिन्न जन-समस्याओं को लेकर सत्याग्रह करेगी जय हो संस्था

महात्मा गांधी की प्रतिमा के जीणोद्धार समेत विभिन्न जन-समस्याओं को लेकर सत्याग्रह करेगी जय हो संस्था

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाते हुए संस्था ने किया सत्याग्रह करने का ऐलान

संस्था ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकियों के निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

ग्रेटर नोएडा। जय हो संस्था के द्वारा गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शांति पुरूष के नाम से विख्यात देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने दादरी क्षेत्र के ग्राम जारचा पहुंचकर जिले की सबसे पुरानी गांधी प्रतिमा पर साफ सफाई करने के बाद माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने तमाम बार मांग करने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा जिले की सबसे पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का जीणोद्धार नहीं कराए जाने पर अफसोस व्यक्त किया। जिसपर संस्था के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि गांधी की प्रतिमा के जीर्णोद्धार समेत विभिन्न जन समस्याओं को लेकर आगामी 31 अक्टूबर को दादरी तहसील परिसर में संस्था के द्वारा सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। जिसका समापन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही के उपरांत ही किया जाएगा।जय हो एक सामिजक संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने बताया कि दादरी के जारचा गांव का अपना एक स्वर्णिम इतिहास है। जहां जिले की सबसे पुरानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है। महात्मा गांधी जी की इस प्रतिमा एवं उनके स्मारक का उदघाटन जनवरी 1961 में तत्कालीन जनपद बुलंदशहर के जिलाधिकारी के द्वारा किया गया था। लेकिन आज यह प्रतिमा पूरी तरह बदहाल स्थिती में है। जय हो संस्था के द्वारा जिसके जीर्णोद्धार की मांग का गत कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारी तमाम शिकायत एवं ज्ञापनों सौंपे जाने के बावजदू भी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।वहीं जय हो संस्था के संस्थापक एवं संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने बताया कि गत वर्ष भी संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा गांधी जी की इस प्रतिमा की ओर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एसडीएम दादरी के कार्यालय पर 2 अक्टूबर को मौन उपवास किया था। वहीं हाल ही में भी एक माह पूर्व डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रशासन के अधिकारियों के संज्ञान में इस प्रतिमा को लाने का प्रयास किया गया था। इसी के साथ दादरी नगर एवं उसके आस पास ग्रामीण क्षेत्र में जल निगम के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकियों का भी मुददा उठाया गया था। जोकि सरकार का कई सौ करोड रूपए खर्च होने के बावजूद आज तक भी शुरू नहीं हो सकी हैं। वहीं उन पानी की टंकियों से एक बूंद भी पानी की आपूर्ती आज तक नहीं की गई है। जिससे साफ है कि इन पानी की टंकियों के निर्माण में कोई बड़ा घोटाला हुआ है। जिसे लेकर आगामी 31 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्था द्वारा दादरी तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर सत्याग्रह प्रारंभ किया जाएगा। जिसका समापन शासन प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही होने पर ही किया जाएगा।इस अवसर पर संस्था के संयोजक संदीप भाटी, मंडल महामंत्री प्रमोद शर्मा, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, सुरजीत विकल, पुष्प शर्मा, हसन रिजवी, फराज रिजवी, नासिर अली, पुनित भाटी, रिंकू भाटी आदि लोग मुख्य रूप मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button