GautambudhnagarGreater noida news

प्राधिकरण स्टाफ ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

2 अक्टूबर दो महान विभूतियों के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का दिन : एसीईओ

प्राधिकरण स्टाफ ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

ग्रेटर नोएडा। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का सिर्फ जन्मदिन मनाने के लिए ही नहीं, बल्कि इन दोनों महान विभूतियों के जीवन मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने का दिन है। यह बातें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्राधिकरण सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर्मियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्श हमें देश और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने में योगदान देने वाले पूर्व और वर्तमान अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के सफल आयोजन में योगदान देने वाले प्राधिकरण स्टाफ, ग्रेटर नोएडावासियों और अन्य विभागों के स्टाफ की सराहना की। ओएसडी अभिषेक पाठक ने कहा कि दोनों महान हस्तियों ने हमारे लिए एक राह बना दी है, जिस पर हमें आगे बढ़ना है। ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्श हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने कहा कि जिस समय विश्व में हिंसा फैली हुई थी, उस समय अहिंसा का मार्ग अपनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराया और पूरी मानवता को अहिंसा की सीख भी दी। उन्होंने पंडित लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और ईमानदारी के उदाहरण पेश भी प्रस्तुत किये। मंच का संचालन ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button