श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा,बहुत ही अद्भुत और हृदय को छूने वाला रहा माता शबरी का प्रसंग
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा,बहुत ही अद्भुत और हृदय को छूने वाला रहा माता शबरी का प्रसंग
ग्रेटर नोएडा । गोस्वामी सुशील महाराज के दिशा निर्देशन में तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में आज भगवान श्री राम की लीला मंचन का आठवां दिन । प्रभु की महालीला मंचन में आज के मुख्य अतिथि कांता कर्दम पूर्व सांसद राज्य सभा एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश रहीं।अध्यक्ष आनंद भाटी जी ने बताया कि मंचन की शुरुआत रावण माता सीता को लेकर लंका पहुंचता है और माता को अशोक वाटिका में रखता है। इधर भगवान श्री राम माता सीता को खोजते हुए जंगल में बहुत विलाप करते हैं आगे बढ़ते हुए माता शबरी का प्रसंग बहुत ही अद्भुत और हृदय को छूने वाला जहां माता सबरी बरसों से प्रभु श्री राम का इंतजार कर रहीं थी और प्रभु ने उनको दर्शन दिया। तत्पश्चात् भगवान पंपापुर पहुंचते हैं जहां सुग्रीव और उनकी सेना से उनकी मुलाकात होती है और ब्रह्मांड के सबसे बड़े भक्त शिरोमणि जिन्होंने इस ब्रह्मांड को भक्ति की सीख दी ऐसे कलयुग के राजा हमारे हनुमान जी से प्रभु श्री राम की मुलाकात होती है। प्रभु काज में बजरंगबली माता सीता की खोज में समुद्र पार लंका तक जाते हैं। सुरसा और लंकिनी का प्रसंग बड़ा ही अद्भुत रहा आधुनिक तकनीक के साथ यह लीला सभी दर्शकों के हृदय को छू गई। सभी दर्शकों ने अद्भुत लीलाओं का आनंद लिया और प्रभु श्री राम के जयकारे लगाये। इस अवसर पर संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा,शेर सिंह भाटी,हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर,धीरेंद्र भाटी,मनोज गुप्ता,सतीश भाटी,दिनेश गुप्ता,पवन नागर,बालकिशन सफीपुर,धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली,सुभाष भाटी,उमेश गौतम,योगेंद्र भाटी,मनीष डाबर,रोशनी सिंह,चैन पाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद , जितेन्द्र भाटी,सत्यवीर मुखिया,फिरे प्रधान,पी पी शर्मा,महेश कमांडो, सचिव,ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह,गीता सागर, यशपाल नागर,तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।