ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में ‘रुद्राशन’ का भव्य प्री-लॉन्च
ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में ‘रुद्राशन’ का भव्य प्री-लॉन्च
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में आज एक महत्वपूर्ण अवसर देखने को मिला, जब Free Astro Guide™️ के अंतर्गत आध्यात्मिक उत्पादों की प्रामाणिक श्रृंखला ‘रुद्राशन’ (Rudrashan™️) का भव्य प्री-लॉन्च किया गया।यह ट्रेड शो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उद्घाटित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर रुद्राशन के संस्थापक श्रीमती चांदनी कुलश्रेष्ठ एवं श्री प्रसून कुलश्रेष्ठ को भी उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया। रुद्राशन ट्रेडमार्क के अंतर्गत रुद्राक्ष, ज्योतिषीय ब्रेसलेट्स, शनि से जुड़े विशेष उत्पाद जैसे घोड़े की नाल, ताबीज़, यंत्र और विभिन्न आध्यात्मिक सामग्रियों को पेश किया गया। प्रत्येक रुद्राक्ष IGL प्रमाणपत्र और एक्स-रे प्रमाणिकता के साथ उपलब्ध होगा, जिससे इसकी प्रामाणिकता और विश्वास सुनिश्चित किया जा सके। संस्थापकों ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो, प्रदेश सरकार की एक अद्भुत पहल है, जिसने छोटे और बड़े निर्यातकों को एक ऐसा मूल्यवान मंच दिया है, जहां बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) दोनों मॉडल्स पर सीधा संवाद संभव है। उत्तर प्रदेश सरकार की ODOP (One District One Product) नीति भी ऐसे उत्पादों को वैश्विक मंच तक पहुँचाने में बेहद प्रभावशाली साबित हो रही है।” Free Astro Guide™️, जिसने अपनी सटीक ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के जरिए पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है, अब अपने आध्यात्मिक उत्पादों की रेंज के साथ नए आयाम गढ़ रहा है। कंपनी ने बताया कि रुद्राशन के उत्पाद अब वैश्विक मंचों पर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन माध्यमों के जरिए उपलब्ध होंगे और निर्यात पर विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा। संस्थापकों ने अंत में कहा कि “यूपी सरकार की नीतियों और इस तरह के प्लेटफ़ॉर्म ने हमें भविष्य की ओर बढ़ने और वैश्विक स्तर पर भारत के आध्यात्मिक उत्पादों को स्थापित करने का अवसर प्रदान किया है।”