लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में “विश्व फार्मासिस्ट दिवस “‘पर रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ सफल आयोजन।
लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में “विश्व फार्मासिस्ट दिवस “‘पर रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ सफल आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम “थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट्स ” है , जिसे पूरे कार्यक्रम में विशेष रूप से रेखांकित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत फेलिक्स हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से हुई। शिविर में रक्तचाप, रक्त शर्करा, बीएमआई, जैसी कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें की गईं। फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की। शिविर के बाद चिकित्सकों ने व्यक्तिगत परामर्श प्रदान किया और प्रतिभागियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, और जीवनशैली सुधार के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
इसके साथ एक विशेष सत्र आयोजित किया गया जिसमे प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रीति हांडा ने “फीजियोथेरपी इन डेली लाइफ ” विषय पर उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों , फैकल्टीज और स्टाफ को कार्यस्थल पर सही बैठने की मुद्रा, नियमित स्ट्रेचिंग और मांसपेशियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी, जिससे वे भविष्य में जीवनशैली संबंधी समस्याओं से बच सकें।स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ इसी कड़ी में पल्स फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर लॉयड ग्रुप की ग्रुप डायरेक्टर एवं हेड ग्रोथ, डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा:”विश्व फार्मासिस्ट दिवस स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। फार्मासिस्ट समाज की स्वास्थ्य व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा हैं। लॉयड ग्रुप में हम ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराते हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता में भी अग्रणी बनाते हैं और यही उन्हें एक जिम्मेदार हेल्थकेयर प्रोफेशनल बनाता है। इस आयोजन ने लॉयड (फार्मेसी) के छात्रों को एक अनूठा अनुभव प्रदान किया, जिससे वे न केवल अपने पेशेवर कौशल को निखार पाए, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझ सके।