GautambudhnagarGreater noida news

“जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित”

“जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ आयोजित”

ग्रेटर नोएडा। नॉलिज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान के हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा, साकीपुर गाँव स्थित एन.एस. इण्टर कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को रोगी सुरक्षा के महत्व, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुरक्षित देखभाल को बढ़ावा देने के तरीकों, दवाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमणों को रोकने के जानकारी दी! उन्हें दवाइयों के सेवन, संक्रमण से बचाव और डॉक्टर को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के बारे में जागरूक किया। विधार्थियों द्वारा रोगी सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले नारे या पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया! कार्यक्रम में विधार्थियों द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को गुड टच-बैड टच, संतुलित आहार, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं हाइजीन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी समस्या के समय अपने माता-पिता, अध्यापिकाओं या भरोसेमंद व्यक्ति से खुलकर बात करें तथा महिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर का समय पर उपयोग करके स्वयं को सुरक्षित रखें।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से छात्र स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जागरूक होंगे और अपनी भूमिकाओं को समझ पाएंगे और इसलिए हमारा संस्थान समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है

Related Articles

Back to top button