GautambudhnagarGreater noida news

रंगारंग कार्यक्रम से होगा विजय महोत्सव 2025 कार्यक्रम का आगाज,700 बच्चे देंगें धमाकेदार प्रस्तुति

रंगारंग कार्यक्रम से होगा विजय महोत्सव 2025 कार्यक्रम का आगाज,700 बच्चे देंगें धमाकेदार प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा ।श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2025 कार्यक्रम के लिये रामलीला मैदान साईट 4 में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 23 सितम्बर को भक्ति व देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम से होगा आगाज जिसमे शहर व देहात क्षेत्र के स्कूल व अकेडमी के बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष आयोजित किया जाता है।कमेटी के महासचिव विजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन रामलीला मंचन में एक से बढ़कर एक दृश्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के पराक्रम की गाथा ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित धमाकेदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया 2 अक्टूबर विजय दशमी को रामलीला मंचन में रावण मेघनात कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा उसके बाद रंगीन आतिशबाज़ी का नजारा देखने को मिलेगा।संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल जी ने बताया विजय महोत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड व सीसीटीवी कैमरों की उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है। साकेत कला मंच के 65 कलाकार रामलीला मंचन में प्रस्तुति देंगें।मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया इस बार विजय महोत्सव कार्यक्रम में रामलीला मंचन के साथ साथ विशाल मेला भी लगाया गया है जिसमे विभिन्न प्रकार की खाने पीने की दुकानें जयंती कैटर्स व अशोका चांट वालों की दिल्ली 6 के नाम से विशेष स्टॉल लगाई गई है। मनोरंजन के लिए झूले नाव सर्कस व खरीददारी के अनेकों स्टॉल लगाए जा रहे है ।प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह बिजेंद्र आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा के के शर्मा हरेंद्र भाटी श्यामवीर भाटी अमित गोयल अरुण गुप्ता मुकुल गोयल ग्रीस जिन्दल अनुज उपाध्याय सुनील प्रधान सुभास चंदेल मनोज यादव अंकुर गर्ग अतुल जैन विशाल जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button