GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा बंगीय समाज आयोजित करेगा अपना पहला दुर्गा पूजा उत्सव।ग्रेटर नोएडा में पवित्र कुमारी पूजा का पहली बार होगा आयोजन 

ग्रेटर नोएडा बंगीय समाज आयोजित करेगा अपना पहला दुर्गा पूजा उत्सव।ग्रेटर नोएडा में पवित्र कुमारी पूजा का पहली बार होगा आयोजन 

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा बंगीय समाज ( GNBS), जो इस वर्ष मार्च में स्थापित एक पंजीकृत सामाजिकसांस्कृतिक संगठन है, गर्व के साथ घोषणा करता है कि वह ग्रेटर नोएडा के गामा-1 कम्युनिटी सेंटर में अपनी पहली दुर्गा पूजा का आयोजन करेगा।इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई इस मौके पर मनोजित चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाली संस्कृति को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य से, GNBS ग्रेटर नोएडा के हृदय में बंगाल के सबसे महत्वपूर्ण पर्व की भव्यता लेकर आ रहा है। इसमें आध्यात्मिक अनुष्ठान, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामुदायिक सहभागिता का अद्भुत संगम होगा।पूजा का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार करेंगे, जिससे इस ऐतिहासिक प्रथम आयोजन को गौरव और प्रेरणा मिलेगी।त्योहार की उमंग को और बढ़ाते हुए, GNBS को “बेस्ट थीम सॉन्ग अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया है, जो उन्हें नारायणी नमस्तुते ग्लोबल अवार्ड्स में दुर्गा पूजा 2025 के लिए मिला है। यह थीम सॉन्ग महालया के अवसर पर जारी किया जाएगा। पुरस्कार का औपचारिक वितरण हमारे ही मंच पर आगामी दुर्गा पूजा समारोह के दौरान किया जाएगा, जिससे यह प्रथम पूजा और भी यादगार बन जाएगी। इस बारे में हमें डॉ.बिपाशा सोम गुने ने कहा कि ये कार्यक्रम 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें पवित्र कुमारी पूजा का ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजन होगा, जो देवी शक्ति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। इसमें भोग/भंडारा: सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सामूहिक भोग का वितरण होगा, जिसमें श्रद्धालु और आगंतुक एक साथ उत्सव की भावना साझा करेंगे।27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा कार्यक्रम।कुमार्ति पूजा: ग्रेटर नोएडा में पहली बार आयोजित होगी।भोग/भंडारा: सप्तमी, अष्टमी और नवमी को सामूहिक भोग का वितरण।पुष्पांजलि एवं पारंपरिक नृत्य: सप्तमी और नवमी पर।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में षष्ठी (28 सितंबर): आकाश धारा,सप्तमी (29 सितंबर): सामंतक और मेयस,अष्टमी (30 सितंबर): इंद्रनील दत्ता।नवमी (1 अक्टूबर): सुजॉय भौमिक, आनंद मेला (पाक कला प्रतियोगिता): पंचमी को आयोजित होगी, जिसमें महिलाओं को अपनी पाक कला दिखाने का अवसर मिलेगा।इस बारे में तथागत सेन गुप्ता ने बताया कि यह पहला दुर्गा पूजा उत्सव सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सामुदायिक एकता और बंगाल की समृद्ध धरोहर के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन सभी के लिए खुला है और दिल्ली-एनसीआर के परिवारों, मित्रों और समुदायों को इसमें सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button