GautambudhnagarGreater noida news

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य प्रबुद्ध संगोष्ठी – राष्ट्र निर्माण का संकल्प का हुआ आयोजन,राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर हुए शामिल 

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भव्य प्रबुद्ध संगोष्ठी – राष्ट्र निर्माण का संकल्प का हुआ आयोजन,राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर हुए शामिल 

ग्रेटर नोएडा ।भारतीय जनता पार्टी, जिला गौतमबुद्धनगर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को एक यादगार और ऐतिहासिक रूप देने के लिए सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर – 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत भव्य प्रबुद्ध संगोष्ठी – राष्ट्र निर्माण का संकल्प का आयोजन किया। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की। मंच संचालन का दायित्व जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने निभाया।ग्रेटर नोएडा में आयोजित यह प्रबुद्ध संगोष्ठी केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सेवा का सामूहिक संकल्प थी। इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी और उत्साह साफ दर्शाता है कि गौतमबुद्धनगर भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस को एक जनसेवा महोत्सव में बदल चुकी है।राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की।अपने संबोधन में सुरेन्द्र नागर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं, दूरदर्शी दृष्टिकोण और राष्ट्रीय संकल्पों का विस्तार से उल्लेख किया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान जनता को स्वावलंबी बना रहा है।विकसित भारत 2047 का संकल्प देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास केवल नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की जीवंत धारा है। सुरेंद्र नागर ने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक सेवा और जागरूकता का संदेश पहुंचा रहे हैं।सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य केवल प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाना नहीं, बल्कि समाज के बीच जाकर जनसेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को गति देना है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वादा किया कि वे अगले पखवाड़े तक गांव-गांव, कस्बों और शहरों में पहुँचकर सेवा का संदेश फैलाएंगे।जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि संगोष्ठी में शामिल सभी प्रबुद्धजन यह संकल्प लेकर लौटे हैं कि –

सेवा और स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुंचाएंगे।पीएम मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देंगे।भारत को एक बार फिर विश्वगुरु बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा केवल चुनाव जीतने की पार्टी नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रहित में काम करने वाला परिवार है।इस अवसर पर मंच पर और दर्शकदीर्घा में सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन मौजूद रहे जिनमे सुभाष भाटी, धर्मेन्द्र कोरी, मनोज गर्ग, सतेन्द्र नागर, ब्रह्मप्रकाश पाल, वीरेन्द्र भाटी, राहुल पंडित, पवन नागर, बिजेन्द्र प्रमुख, अजेंद्र नागर, रिंकू भाटी, कर्मवीर आर्य, पंकज रावल, अशोक रावल, रजनी तोमर, सतपाल तालान, संजय रावत, गजेन्द्र सिंह, जितेंद्र भाटी, अजीत मुखिया, मेघराज भाटी, अर्पित तिवारी, सुनील कुमार, महेन्द्र नागर, राजीव सिंघल, दिनेश भाटी और मुकेश चौहान प्रमुख रहे।

Related Articles

Back to top button