GautambudhnagarGreater noida news

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तौर पर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तौर पर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

ग्रेटर नोएडा।नालिज पार्क- 2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वा जन्मदिवस ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर और आसपास के क्षेत्र में संस्थान के शिक्षकों एवं विधार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊर्जा प्रदान की। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने किया। इस अवसर पर निदेशक ने स्वच्छता को स्वास्थ्य, पर्यावरण और संस्कृति से जुड़ा व्यापक विषय बताते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा और समर्पण का प्रतीक है, और स्वच्छता अभियान उनकी दूरदर्शिता का सशक्त उदाहरण है।” उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संस्थान सदैव राष्ट्रहित में समर्पित रहता हैं तथा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों की एकजुटता और सेवा का भाव प्रदर्शित होता है। इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मौर्य सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button