GautambudhnagarGreater noida news

जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में,विभिन्न प्रतिष्ठानों से 06 खाद्य पदार्थों के नमूने किए संग्रहित।

जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में,विभिन्न प्रतिष्ठानों से 06 खाद्य पदार्थों के नमूने किए संग्रहित।

गौतमबुद्धनगर।आगामी नवरात्रि एवं दशहरे के पर्वो के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर रहे हैं।इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रेलवे रोड दादरी स्थित अल्वी पनीर भंडार व शाही पनीर भंडार से पनीर का 01-01 नमूना संग्रहित किया गया। उक्त सैंपलिंग खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह व विशाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से की गई। दादरी में स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान धामीजा ग्राइंडर्स से एक नमूना सेंधा नमक का खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर द्वारा लिया गया। अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा स्थित बीकानेरवाला के प्रतिष्ठान से ढोकला व राजकचोरी का 01-01 नमूना मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा संग्रहित किया गया। वहीं ज़ेवर तहसील के रबूपुरा स्थित ए टू जेड किराना स्टोर से सिंघाड़े के आटे का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा द्वारा लिया गया है। इस प्रकार कुल 06 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध है

Related Articles

Back to top button