इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) ग्रेटर नोएडा चैप्टर के सभागार में स्थापना के 40 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) ग्रेटर नोएडा चैप्टर के सभागार में स्थापना के 40 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) ग्रेटर नोएडा चैप्टर के सभागार में सायं 4 बजे संगठन की स्थापना के 40 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह अवसर एसोसिएशन की चार दशक लंबी यात्रा, उद्योग जगत के उत्थान में निभाई गई सक्रिय भूमिका तथा सदस्यों के निरंतर सहयोग और समर्पण को याद करने का दिन रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया, जिससे इस ऐतिहासिक दिन को उत्सव का स्वरूप मिला।गोष्ठी में आगामी दीपावली उत्सव के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और इसे अधिक आकर्षक, सहभागिता पूर्ण एवं भव्य बनाने पर विचार साझा किए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन सरबजीत सिंह ने कहा कि –
“IIA केवल उद्योगों का मंच नहीं, बल्कि उद्यमियों का परिवार है। 40 वर्षों की यह यात्रा हमारी एकता, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। आने वाले समय में भी हम इसी सहयोग और ऊर्जा से आगे बढ़ेंगे।”गोष्ठी में चेयरमैन सरबजीत सिंह के साथ-साथ जगदीश सिंह, हिमांशु पांडे, विशारद गौतम, जेड रहमान, विपिन माहना, सर्वेश गुप्ता, जे.एस. राणा, अमित शर्मा, मनोज सिराधना, यशराज खंडेलिया, नवीन गुप्ता, प्रदीप शर्मा, प्रमोद गुप्ता तथा विजय गोयल सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस अवसर को IIA के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ भविष्य की नई संभावनाओं और संकल्पों का प्रतीक बताया।