GautambudhnagarGreater noida news

उ०प्र०जूनियर हाई स्कूल(पू०मा०) शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को दिया ज्ञापन 

उ०प्र०जूनियर हाई स्कूल(पू०मा०) शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को दिया ज्ञापन 

ग्रेटर नोएडा ।सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के सम्बंध में 01 सितंबर 2025 को दिए गए निर्णय के विरोध में उ०प्र०जूनियर हाई स्कूल(पू०मा०) शिक्षक संघ जनपद गौतम बुद्ध नगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र सिंह नागर से भेंट की तथा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया।जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर ने कहा कि यह निर्णय देश तथा प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के हितों के विपरीत है। दशकों से विभागीय सेवा शर्तों के साथ सेवा देते आ रहे शिक्षकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं एनसीटीई अधिनियम लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट प्रदान करने हेतु अधिनियम में भारत सरकार द्वारा संशोधन कराया जाये। सांसद से अनुरोध किया गया कि प्रदेश के लाखों शिक्षकों के हित में आप इस अन्याय को रोकने के लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री तथा शिक्षा मंत्री भारत सरकार को हमारा ज्ञापन भेज कर तथा हमारी मांगों के संदर्भ में उनसे बात कर हमें न्याय दिलाने का कष्ट करें। संपूर्ण शिक्षक परिवार आपका आभारी होगा। माननीय सांसद ने आश्वासन दिया कि हम आपके ज्ञापन की मांगो को भारत सरकार तक अवश्य पहुँचाएंगे। और शिक्षामंत्री भारत सरकार से भी शिक्षक हित में उचित कदम उठाने का अनुरोध करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नागर, मेरठ मण्डल अध्यक्ष उमेश राठी, मण्डल उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सत्यपाल लोहिया,सुखपाल सिंह, विद्यावती, कुसुमलता, मुनेश शर्मा आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button