ग्राम आंगनवाड़ी केंद्र गिरधरपुर सुनारसी में स्टार प्रचारक तन्वी चौहान द्वारा सेनिटरी पैड का हुआ वितरण
ग्राम आंगनवाड़ी केंद्र गिरधरपुर सुनारसी में स्टार प्रचारक तन्वी चौहान द्वारा सेनिटरी पैड का हुआ वितरण
ग्रेटर नोएडा ।ग्राम गिरधरपुर सुनारसी में तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की स्टार प्रचारक तन्वी चौहान के नेतृत्व में महिलाओं और किशोरियों को सेनिटरी पैड का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ना और मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में सचिव पूजा चौहान और सुधा और गीता ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन की अध्यक्षता सुधा, पूजा चौहान और स्टार प्रचारक तन्वी चौहान ने संयुक्त रूप से की।इस अवसर पर पूजा चौहान ने कहा कि—
“हमें समाज में एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए, तभी हम एक स्वस्थ और जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं।”इस सेवा कार्य में सुधा, गीता, बबिता, नीतू, संगीता, हेमलता, वंदना, प्रदीप, रेखा, मुनेश, अनिता, कांति, कुंता, मनोज बाला, सविता भाटी, विजय चौहान, सुबे सिंह, निमेष, मास्टर बालचंद नागर, रवि चौहान, पिंटू, विकास और अतुल का विशेष सहयोग रहा। यह पहल महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।