गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) ऑनलाइन राउंड का हुआ सफल आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) ऑनलाइन राउंड का हुआ सफल आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में 14 सितम्बर को आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 का ऑनलाइन राउंड सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यालयों से 108 टीमों ने भाग लिया और गूगल मीट के माध्यम से 21 तकनीकी सत्रों में 648 छात्रों ने अपने नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल, एआईसीटीई तथा भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है। इस वर्ष इसमें 135 समस्या वक्तव्य मंत्रालयों, उद्योगों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। ये समस्या वक्तव्य कृषि, स्वास्थ्य, ऑटोमेशन, साइबर सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा आदि महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं, जिनमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों श्रेणियाँ शामिल हैं।आंतरिक राउंड के मूल्यांकन पैनल में उद्योग विशेषज्ञों, सीएआईआर–डीआरडीओ प्रतिनिधियों, विभिन्न उद्योगों में कार्यरत जीबीयू के पूर्व छात्र, पूर्व विजेता छात्र तथा वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के साथ ही डॉ. अमित कुमार अवस्थी, डॉ. शिराज़ खुराना, डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. राजू पाल सहित कई प्रतिष्ठित संकाय सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर एसआईएच कॉलेज एसपीओसी डॉ. राजू पाल ने कहा कि “जीबीयू के छात्रों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ एसआईएच में भागीदारी की है। विश्वविद्यालय का आईसीटी स्कूल हमेशा कोडिंग प्रतियोगिताओं और नवाचार-आधारित पहलों को प्रोत्साहित करता है।” उन्होंने कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. विश्वस त्रिपाठी, डॉ. इंदु उप्रेती, डॉ. विनय कुमार लिटोरिया, डॉ. अर्पित भारद्वाज तथा डॉ. अरुण सोलंकी का निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस ऑनलाइन राउंड से चयनित टीमें अगले सप्ताह जीबीयू में आयोजित ऑफलाइन आंतरिक हैकाथॉन में भाग लेंगी, जहाँ से विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।