GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवीन सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवीन सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया उद्घाटन।

प्रदेश सरकार जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत।बृजेश पाठक 

ग्रेटर नोएडा ।उपमुख्यमंत्री सोमवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन सीसीयू ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवीन सीटी स्कैन मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का विधिवत उद्घाटन कर मरीजों हेतु सेवाओं का शुभारंभ किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। चिकित्सालयों में आधुनिक तकनीक पर आधारित नवीनतम मेडिकल उपकरण एवं सुविधाएँ स्थापित की जा रही हैं, जिससे गंभीर से गंभीर रोगों का समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन मशीनों एवं उपकरणों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए और मरीजों को बेहतर सेवाएँ समय से उपलब्ध हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा अव्यवस्था पाए जाने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। नए अस्पतालों का निर्माण, अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है, जिससे आमजन को प्रदेश में ही विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज के स्वास्थ्य उत्थान में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, और राज्य सरकार सदैव उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करती रहेगी।” इस दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, जिम्स के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉक्टर राकेश गुप्ता,महानगर भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, एनपीसीएल से निखिल गर्ग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button