नवजात बेटियों के लिए जोन्ससोन्स बेबी वेलकम किट हुई वितरण,तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की पहल ने गाँव में पेश की नई मिसाल
नवजात बेटियों के लिए जोन्ससोन्स बेबी वेलकम किट हुई वितरण,तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की पहल ने गाँव में पेश की नई मिसाल
ग्रेटर नोएडा । समाज में बेटियों के जन्म को सम्मान देने और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से तन्वी हेल्पिंग ग्रुप द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। समूह की स्टार प्रचारक तन्वी चौहान, सचिव पूजा चौहान और हेमलता, अनीता जी के नेतृत्व में नवजात शिशु बेटियों को जोन्ससोन्स बेबी वेलकम किट वितरित की गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमलता, अनीता, पूजा चौहान और स्टार प्रचारक तन्वी चौहान ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम के दौरान सचिव पूजा चौहान ने कहा—“हमें समाज में एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। बेटियों का स्वागत और उनके स्वास्थ्य की देखभाल हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”समाज का सहयोग
इस आयोजन में गाँव के कई गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने सक्रिय सहयोग दिया। इनमें सुधा, गीता, बबिता, नीतू, संगीता, हेमलता, वंदना, प्रदीप, रेखा, अनिता, कांति, कुंता, मनोज बाला, सविता भाटी, विजय चौहान, सुबे सिंह, निमेष, मास्टर बालचंद नागर, रवि चौहान, पिंटू, विकास और अतुल विशेष रूप से शामिल रहे। गाँव वासियों ने तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की इस पहल की सराहना की। उपस्थित लोगों का कहना था कि यह कदम न केवल नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है बल्कि “बेटियों को सम्मान और स्वागत” देने की दिशा में एक प्रेरणादायक शुरुआत भी है।