GautambudhnagarGreater noida news

प्रज्ञान स्कूल में गौतम बुद्ध नगर जिला स्तरीय रोल बोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सीनियर एज ग्रुप का हुआ आयोजन

प्रज्ञान स्कूल में गौतम बुद्ध नगर जिला स्तरीय रोल बोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सीनियर एज ग्रुप का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।गामा 2 ग्रेटर नोएडा में स्थित प्रज्ञान स्कूल में गौतम बुद्ध नगर जिला स्तरीय रोल बोल बॉल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता (अबोव 19)सीनियर एज ग्रुप का आयोजन गौतमबुद्धनगर रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ व गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के माध्यम से हुआ है। प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी के लिए एडवोकेट मोहित दलगीर अध्यक्ष ज़िला रोल बॉल सपोर्स संघ , रविकान्त ठाकुर महासचिव, ज़िला रोल बॉल संघ व ब्रायन मंगोरा माटिको चीफ़ गेस्ट ( अंतरराष्ट्रीय रोल बॉल खिलाड़ी कीनिया टीम ) ने रिबन कट किया और सीटी बजाकर पहले मैच की शुरुआत की ।

प्रतियोगिता में पहला मैच रोमांचकारी रहा । ज़िले के 3 एकेडमी के 18 रोल बॉल पुरुष खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में शिवकाश रोलर स्केटिंग एकेडमी , ग्रेटर नोएडा ( प्रथम स्थान)

खिलाड़ियों के नाम है– रोहन चौहान , आकाश बंसल , तन्मय दास, ऋषभ सारस्वत, ध्रुव गोयल , शिवम् वर्मा, निष्कर्ष भारद्वाज ।रजनीकांत रोलर स्केटिंग एकेडमी , ग्रेटर नोएडा (द्वितीय स्थान)

खिलाड़ियों के नाम – आशीष , आदित्य चौहान, हर्ष रावल , मृदुल कुमार सिंह ,विक्की गौतम , जयवीर ।

समसारा रोलर स्केटिंग एकेडमी, ग्रेटर नोएडा खिलाड़ियों के नाम – मिलिंद शर्मा , श्रेय सिंह , ईश्पिंदर सिंह मेहता, अंश , मेहुल शर्मा , विराज शर्मा ।विजेता टीमो में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोल बॉल खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अभ्यास कैम्प के लिए चुना गया है । अभ्यास कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर गौतम बुद्ध रोल बाल टीम का गठन होगा , जो आगामी महा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे । अभ्यास कैंप में चुने गए खिलाड़ियों का नाम है– मिलिंद शर्मा ,निष्कर्ष भारद्वाज, रोहन चौहान , आदित्य चौहान , आशीष , आकाश बंसल , ईश्पिंदर सिंह मेहता, तन्मय दास, विक्की गौतम, जयवीर , ऋषभ सारस्वत , श्रेय सिंह , हर्ष रावल, ध्रुव गोयल, शिवम् वर्मा इन 15 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles

Back to top button