एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसबानिक को “इंडो-इथियोपिया एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लीडरशिप अवार्ड 2025” से किया गया सम्मानित
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसबानिक को “इंडो-इथियोपिया एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लीडरशिप अवार्ड 2025” से किया गया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। शैक्षिक नेतृत्व और समर्पण की अभूतपूर्व मान्यता के रूप में, एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसबानिक को 13 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया के दूतावास में आयोजित एक भव्य समारोह में “इंडो-इथियोपिया एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लीडरशिप अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह वर्ल्ड ट्रेड कनेक्ट बिजनेस एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (WTCBIA) और इथियोपिया के दूतावास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। गार्गी घोष कंसबानिक को एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल में उनके दूरदर्शी नेतृत्व, छात्रों के सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने समावेशी और मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ भविष्य की पीढ़ियों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। यह गौरवपूर्ण सम्मान वैश्विक मंच पर भारतीय शिक्षकों की बढ़ती पहचान को दर्शाता है और भारत एवं इथियोपिया के बीच मजबूत होते शैक्षिक और द्विपक्षीय संबंधों में शैक्षणिक नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।