उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
गौतमबुद्धनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में तहसील स्तर पर निर्वाचन संबंधी लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली में दर्ज 100 प्लस मतदाताओं का सत्यापन, निर्वाचक नामावली में सेक्शन क्रिएशन, सेम ईपिक सेम नेम में की गई कार्यवाही का सत्यापन, ईआरओ/एईआरओ का प्रशिक्षण तथा बीएलओ आई कार्ड की डाउनलोडिंग आदि विभिन्न लंबित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि 100 प्लस मतदाताओं के सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत 100 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं के रिकॉर्ड का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची में त्रुटि, डुप्लीकेशन आदि संभावनाओं को समाप्त किया जा सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ शीघ्रता से संपन्न किया जाए। इसी क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों के भीतर मतदाताओं की संख्या और क्षेत्रीय विभाजन के अनुसार सेक्शन तैयार करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए, मतदाता प्रबंधन को सुव्यवस्थित और सुलभ बनाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। सेम ईपिक सेम नेम, मतदाता पहचान पत्रों के सत्यापन, नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार की प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ/एईआरओ के प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रशिक्षण कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीएलओ बूथ आईडी कार्ड संबंधित समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन बीएलओ को अब तक पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उन्हें अविलंब आईडी कार्ड जारी किए जाएं, जिससे वे फील्ड में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर निर्वाचन से जुड़े सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही न बरते, यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा एवं अन्य एईआरओ उपस्थित रहे।