गौतमबुद्धनगर फिजियोथेरेपी एसोसिएशन द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का हुआ आयोजन
गौतमबुद्धनगर फिजियोथेरेपी एसोसिएशन द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन गौतमबुद्ध नगर फिजियोथेरेपी एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राहुल त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ. खलील अहमद, डॉ. तसनीम, डॉ. विजय गोयल एवं डॉ. शिल्पी रानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एआईआईएमएस के डॉ. अग्रवाल और डॉ. राकेश त्यागी (जिनके पास 40 से अधिक वर्षों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है) उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. राहुल त्यागी ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर में बेहतर फिजियोथेरेपी सेवाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मिल सके। इसी विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।