GautambudhnagarGreater noida news

IIHM दिल्ली द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की चार शिक्षिकाओं को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक ,प्रधानाचार्या गार्गी घोष को मिला सर्वोत्कृष्ट प्रधानाचार्या का पुरस्कार 

IIHM दिल्ली द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की चार शिक्षिकाओं को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक ,प्रधानाचार्या गार्गी घोष को मिला सर्वोत्कृष्ट प्रधानाचार्या का पुरस्कार 

ग्रेटर नोएडा ।IIHM दिल्ली द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें केवल CBSE से मान्यता प्राप्त 185 स्कूलों के 435 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें से दनकौर के श्री द्रोणाचार्य रमेशचंद विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल की चार शिक्षिकाओं, मनाली मुखर्जी, वंदना भारद्वाज, किरण कपूर तथा ईशा भटनागर को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिला और प्रधानाचार्या गार्गी घोष को Principal Par Excellence ( सर्वोत्कृष्ट प्रधानाचार्या) का पुरस्कार मिला । इस समारोह में डी पी एस की सभी शाखाओं, सलवान पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं, के आर मंगलम की सभी शाखाओं, जे पी इंटरनेशनल, मयूर इंटरनेशनल, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, मॉडर्न स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल , सेंट एंड्रयूज वर्ल्ड स्कूल, लायंस पब्लिक स्कूल गुड़गांव, आदर्श पब्लिक स्कूल विकासपुरी, रायन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button