GautambudhnagarGreater NoidaGreater Noida Authority

यमुना प्राधिकरण का सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजरों को दीपावली का तोहफा, बढ़ाया गया वेतन। काफी समय से सफाई कर्मचारी कर रहे थे मांग

यमुना प्राधिकरण का सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजरों को दीपावली का तोहफा, बढ़ाया गया वेतन। काफी समय से सफाई कर्मचारी कर रहे थे मांग

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत अब तक कुल 96 ग्रामों में 238 सफाई कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें सफाई कर्मचारियों को रु0 11900 तथा सुपरवाईजरों को 14000 दिया जा रहा था। सफाईकर्मियों द्वारा बार-बार धरना देकर अपने वेतन को बढाये जाने की मांग की जा रही थी तथा ग्रामीणों द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या बढाये जाने का अनुरोध किया जा रहा था,जिसपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा विचार करते हुए सफाई कर्मियों को रु0 17170 /- प्रतिमाह तथा सुपरवाईजरों को रु0 20301 /- प्रतिमाह निर्धारित करते हुए ग्रामों में आबादी के आधार पर मजदूरों की संख्या में वृद्धि करते हुए 238 के स्थान पर 530 सफाई कर्मियों तथा 18 ट्रैक्टर ट्रॉली तथा समय-समय पर जेसीबी की व्यवस्था कराई गई है तथा इस हेतु वर्तमान में कुल 107 ग्रामों को 9 डिवीजनों को दो भागों में विभक्त करते हुए दो ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें एक 5 जोन तथा दूसरे में 4 जोनों को रखा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में 5 जोनों हेतु रु0 960.00 करोड तथा ग्रुप बी में रु0 815.00 करोड़ की लागत के सापेक्ष 22.33 प्रतिशत कम पर अर्थात कुल रु0 13.79 करोड की निविदा मैसर्स श्रीराम कन्स्ट्रक्शन कं० के पक्ष में स्वीकृत की गई है तथा दिनांक 03.11.2023 को उक्त कार्यों का कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है तथा फर्म द्वारा दिनांक 09.11.2023 को कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button