GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किया ग्रेटर नोएडा के साइट 4 स्थित रामलीला मंचन का भूमि पूजन

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने किया ग्रेटर नोएडा के साइट 4 स्थित रामलीला मंचन का भूमि पूजन

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा के ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल पार्क, साइट-4 में आगामी 23 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2025 तक भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया जाना है। इस मौके पर आज दिनांक 07 सितम्बर 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने भूमि पूजन कर आयोजन की शुरुआत की।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उन्हें नमन किया तथा उपस्थित कमेटी और अन्य लोगों को भगवान राम के आदर्शों और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “भगवान श्रीराम का जीवन हमें सत्य, त्याग, कर्तव्यनिष्ठा और आदर्शों के पालन का संदेश देता है। आज के समय में समाज को भगवान श्रीराम के इन आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।”
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि आदर्श जीवन मूल्यों का सामाजिक मंचन है।”
इस मौके पर रामलीला मंचन कमेटी के मनोज गर्ग, सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, राहुल नंबरदार, आलोक सिंह, कुलदीप शर्मा, राजकुमार भाटी, अजित दौला, ओम रायजादा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button