GautambudhnagarGreater noida news

GIMS में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विधिवत स्थापना समारोह बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ हुआ सम्पन्न

GIMS में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विधिवत स्थापना समारोह बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ हुआ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विधिवत स्थापना समारोह बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ था। दस दिनों तक प्रतिदिन प्रातः एवं सायं पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के प्राध्यापकों, चिकित्सकों, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को विशेष पूजा, हवन, महाआरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात भगवान गणेश की प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया। “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि – “गणेश उत्सव ज्ञान, ऊर्जा और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन संस्थान परिवार को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करते हैं।”

संस्थान प्रशासन ने सभी को गणेश चतुर्थी और अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएँ दीं।

Related Articles

Back to top button