जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में “नेक्स्ट जेनरेशन लीडरशिप” विषय पर ग्लोबल टॉक सेशन का हुआ आयोजन
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में “नेक्स्ट जेनरेशन लीडरशिप” विषय पर ग्लोबल टॉक सेशन का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने ग्लोबल टॉक सेशन का आयोजन किया, जिसका विषय था “नेक्स्ट जेनरेशन लीडरशिप”। इस सत्र में स्विट्जरलैंड के ह्यूमनिस्टिक मैनेजमेंट नेटवर्क के फैकल्टी डॉ. अर्न्स्ट वॉन किमाकोविट्ज़ ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। सेशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गेस्ट के स्वागत के साथ हुआ । डॉ. किमाकोविट्ज़ ने भविष्य के नेताओं के लिए तीन महत्वपूर्ण चुनौतियों पर प्रकाश डाला: सस्टेनेबिलिटी (पर्यावरण), वितरण (समानता), और शांति ( जियोपॉलिटिकल टेंशंस)। उन्होंने जोर दिया कि नेताओं को जलवायु परिवर्तन, असमानता और भू-राजनीतिक तनाव जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए उद्देश्य-चालित नेतृत्व की आवश्यकता है। डॉ. किमाकोविट्ज़ ने कहा कि भविष्य के नेतृत्व को लाभ-केन्द्रित से उद्देश्य-चालित बनना चाहिए। सफलता का सच्चा माप न केवल वित्तीय लाभ में है, बल्कि लोगों, समाज और पर्यावरण के लिए स्थायी मूल्य बनाने में है। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. सपना राकेश ने कहा, “हम अपने छात्रों को भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा, “हम अपने छात्रों को न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एक अनुभव प्रदान करते हैं जो उन्हें तेजी से बदलते विश्व में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करे।” कार्यक्रम का समापन छात्रो के सर्टिफिकेट वितरण और धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।