GautambudhnagarGreater noida news

पीयूष गोयल, कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर, भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम, प्रगति मैदान, में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का हुआ शुभारंभ 

पीयूष गोयल, कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर, भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम, प्रगति मैदान, में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का हुआ शुभारंभ 

ग्रेटर नोएडा ।भारत मंडपम, प्रगति मैदान में इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का शुभारंभ पीयूष गोयल, कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर, भारत सरकार द्वारा दिया गया। हॉल नंबर १४ में मेडिकल डिवाइसेज पार्क एक्सीबिशन का उद्घाटन अमित अग्रवाल, सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल, मिनिस्ट्री ऑफ़ केमिकल एंड फर्टिलाइजर, भारत सरकार द्वारा किया गया। आज एक्सपो में सीईओ राउंडटेबल मीटिंग का भी आयोजन किया गया। अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में रविन्द्र प्रताप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी फार्मा, भारत सरकार, आर एस कंवर, अध्यक्ष व राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज/ सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के साथ साथ प्रवीण मित्तल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एम डी पी, राजीव सिंह राघवंशी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया एंड सी डी एस सी ओ, जलजीत भट्टाचार्य अध्यक्ष सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पालिसी रिसर्च, जितेंद्र शर्मा, राजीव नाथ, हिमांशु वैद चेयरमैन पॉली मेडिक्योर, प्रशांत कृष्णन सीईओ टी आई मेडिकल, शैलेंद्र भाटिया ओएसडी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित बिहार, छतीसगढ़, तमिल नाडू, विशाखापत्तनम के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मेडिकल डिवाइसेज मैनुफैक्चरिंग की सभी बड़ी कंपनीज़ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य रूप से डोमेस्टिक मैनुफैक्चरिंग को प्रमोट करने, क्वालिटी वा गुणवत्ता बढ़ाने, बूस्टिंग ट्रेड एंड मार्केट एक्सेस, सप्लाई चैन को और मजबूत बनाने, मेडिकल डिवाइसेज के निर्माण में इनोवेशन व रिसर्च/डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद डेवलपर्स द्वारा मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को विश्व स्तर पर और प्रभावी बनाने हेतु उपरोक्त बिंदुओं पर अपने अपने सुझाव दिए गए। राकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा हॉल नंबर 14 में निर्मित प्राधिकरण के स्टाल का उद्घाटन किया गया। प्राधिकरण द्वारा अपने स्टाल पर मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर २८ की प्रगति को पारदर्शित किया गया है, साथ ही साथ सेमीकंडक्टर पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की प्रगति, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यमुना प्राधिकरण के स्टाल पर देश विदेश के कई आगंतुकों द्वारा विजिट किया जा रहा है तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा स्टाल पर आने वाले सभी आगंतुकों को जानकारी प्रदान की गई। देश विदेश के कई निवेशकों द्वारा यमुना प्राधिकरण स्टाल की सराहना की गई तथा साथ ही साथ मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व निर्देशन में विकसित हो रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की गई।प्राधिकरण स्टाल पर अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, वंदना राघव, राहुल, शुभम्, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप, अभिमन्यु सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button