GautambudhnagarGreater noida news

रील लाइफ बनाम रियल लाइफ: अमोघ लीला दास प्रभु ने नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दिए जीवन के अनमोल पाठ

रील लाइफ बनाम रियल लाइफ: अमोघ लीला दास प्रभु ने नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दिए जीवन के अनमोल पाठ

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में छात्रों और अभिभावकों के लिए आयोजित प्रेरक सत्र

नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) ने अपने प्रथम वर्ष के बी.टेक छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला दास प्रभु, उपाध्यक्ष, ISKCON द्वारका, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज ने स्वागत और सम्मान के साथ की। उन्होंने कहा, “सही शिक्षा और सही मार्गदर्शन ही छात्रों को सही राह दिखाता है। अमोघ लीला दास प्रभु जैसे आध्यात्मिक नेता से मार्गदर्शन प्राप्त करना हमारे लिए सौभाग्य और प्रेरणा है।”

डॉ. तान्या सिंह, डीन एकेडमिक्स, ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “आध्यात्मिकता हमें जीवन को बेहतर ढंग से जीना सिखाती है। आज बच्चे तकनीक पर पूरी तरह निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में अमोघ लीला दास प्रभु का ज्ञान हम सबको नई दिशा देगा।”

अपने संबोधन में अमोघ लीला दास प्रभु ने विषय “रील लाइफ बनाम रियल लाइफ: आज के छात्रों के लिए सबक” पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में कॉलेज जीवन को बेफिक्र और मज़ेदार दिखाया जाता है, लेकिन असल जिंदगी में अनुशासन, जिम्मेदारी और ज्ञान प्राप्त करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं को मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग, सोशल मीडिया की लत, अस्वस्थ रिश्ते, नशे और शारीरिक निष्क्रियता से बचने की सलाह दी।उन्होंने छात्रों से कहा, “तकनीक एक शानदार सेवक है लेकिन बहुत खराब मालिक। जैसे मठ में एक साधु को साधु की तरह व्यवहार करना चाहिए, वैसे ही विश्वविद्यालय में छात्र को एक सच्चे छात्र की तरह रहना चाहिए।”यह सत्र छात्रों और अभिभावकों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। अंत में अमोघ लीला दास प्रभु ने छात्रों को भगवद गीता पर हस्ताक्षर कर भेंट की और प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के सवालों का उत्तर दिया। कार्यक्रम का समापन आकाश शर्मा, निदेशक प्रवेश एवं आउटरीच, के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि एनआईयू को गर्व है कि वह छात्रों को शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान का भी अवसर प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button