GautambudhnagarGreater noida news

जीआईएमएस संस्थान में पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, मशहूर गायक एवं अभिनेता पावरस्टार पवन सिंह के संगीत पर देर रात तक झूमे दर्शक

जीआईएमएस संस्थान में पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, मशहूर गायक एवं अभिनेता पावरस्टार पवन सिंह के संगीत पर देर रात तक झूमे दर्शक

ग्रेटर नोएडा ।नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुबई समेत विभिन्न देशों के प्रसिद्ध उद्योगपति रिज़वान अदातिया तथा विश्वविख्यात गायक एवं अभिनेता पावरस्टार पवन सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वदेश कुमार सिंह एवं निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने अपने विचार साझा किए।जीएनआईओटी संस्थान समूह के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि जीआईएमएस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है तथा उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने संस्थान की वैश्विक दृष्टि और उद्योग से जुड़ी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु हमेशा उपस्थित रहने की बात पर जोर डाला। सीईओ ने युवाओं से अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आग्रह किया।संस्थान के निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।मुख्य अतिथि श्री रिज़वान अदातिया ने छात्रों से वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने और उद्यमिता की भावना विकसित करने का आह्वान किया। भोजपुरी गायक एवं अभिनेता श्री पवन सिंह ने छात्रों को मेहनत, जुनून और लगन को जीवन में सफलता का आधार बताया।पूरे दिन के आयोजित कार्यक्रमों में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य, एकल गायन, बैंड परफॉर्मेंस और रैंप वॉक प्रस्तुत किए और इस दौरान उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान दर्शकों ने छात्रों की ऊर्जा और रचनात्मकता की जमकर सराहना की।कार्यक्रम के समापन सत्र में विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें संस्थान के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद दर्शकों ने पावरस्टार के नाम से मशहूर गायक एवं अभिनेता पवन सिंह एवं उनकी टीम की चार घंटे की संगीतमय प्रस्तुति का आनंद लिया। लोकप्रिय गीतों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया और दर्शक देर रात तक झूमते रहे।इस दौरान पवन सिंह द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसका समस्त दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। पावरस्टार पवन सिंह ने संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह का इस भव्य फ्रेशर्स पार्टी ने आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए समस्त दर्शकों का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि इस प्रसिद्ध मैनेजमेंट संस्थान के फ्रेशर्स पार्टी में लाइव परफॉर्मेंस देकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जीआईएमएस संस्थान द्वारा आज का आयोजित यह आयोजन केवल फ्रेशर्स पार्टी ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा,अनुशासन और रचनात्मकता का जीवंत प्रमाण भी रहा। कार्यक्रम के अंत में जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह जी ने इतने बड़े स्तर पर व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन के लिए संस्थान के समस्त सदस्यों को बधाई प्रेषित किया साथ ही साथ गौतमबुद्धनगर पुलिस प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button