GautambudhnagarGreater noida news

उत्क्रष्ट शोध कार्य करने वाली दुजाना निवासी डॉ मोनिका को किया सम्मानित

उत्क्रष्ट शोध कार्य करने वाली दुजाना निवासी डॉ मोनिका को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा ।संकल्प संस्था ने ग्रेटर नोएडा के दुजाना गाँव निवासी डॉ मोनिका अवाना धर्मपत्नी विकास नागर को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए उनके आवास पर जाकर पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।संकल्प संस्था के संस्थापक डॉ. भूपेन्द्र नागर ने बताया कि डॉ. मोनिका अवाना ने पूसा यूनिवर्सिटी से बायोटेक मे अपना रिसर्च वर्क पूर्ण किया है व डासना के IMS कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे कार्यरत है। उनके उत्क्रष्ट शोध कार्य के कारण उनको पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप भी विश्विद्यालय की तरफ से मिली है।संस्था के संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि बेटियों की शादियों पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने से अधिक बेहतर है कि उनको पढ़ा-लिखा कर आत्मनिर्भर व ससक्त बनाया जाए।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. भूपेन्द्र नागर,संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर,महासचिव अमित नागर,सचिव मनोज नागर,संयुक्त सचिव नवीन बैसोया,प्रवक्ता विवेक नागर,बबिता नागर,विकास नागर आदि लोगो की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button