गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 8-9 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी चतुर्थ पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 8-9 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी चतुर्थ पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता
ग्रेटर नोएडा ।गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा आगामी चतुर्थ पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 8-9 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से संबंधित विवरणिका का विमोचन आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने 28 अगस्त 2025 किया ।इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता विधि शिक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण मंच है। विमोचित विवरणिका में प्रतियोगिता से जुड़े सभी नियम एवं शर्तों का उल्लेख किया गया है।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष तृतीय पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता सितम्बर 2024 में आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर से 56 टीमों के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। उस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री जस्टिस उदय उमेश ललित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त महा न्यायभिकर्ता विक्रमजीत बनर्जी एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस विनय कुमार माथुर उपस्थित रहे थे। इस वर्ष होने जा रहे इस मूट कोर्ट के सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह और कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने संकायाध्यक्ष डॉ. के.के. द्विवेदी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार तिवारी को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का संचालन लॉ विभाग की सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ. ममता शर्मा और डॉ. रमा शर्मा के मार्गदर्शन में होगा। विमोचन अवसर पर लॉ संकाय के सभी संकाय सदस्य और छात्र मौजूद थे ।