बिलासपुर कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैनपति संजय भैया के नेतृत्व में मनाई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती
बिलासपुर कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैनपति संजय भैया के नेतृत्व में मनाई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती
ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैनपति संजय भैया के नेतृत्व में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जयंती मनाई उन्होंने बताया कि जिन्हें भोज प्रथम के नाम से जाना जाता है, गुर्जर – प्रतिहार राजवंश के एक महान शासक थे, जिन्होंने 836 से 885ईस्वी तक लगभग 49 वर्षों तक भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी हिस्से में कन्नौज से शासन किया। उन्होंने गुर्जर प्रतिहार वंश के महान प्रतापी गुर्जर शासक सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जयंती अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर करन सिंह, कालू महावीर भाटी, राजा भैया, सभासद ललित कुमार, सभासद दानिश अब्बासी, ध्रुव ठाकुर, चंचल जैन, शरवन कुमार, विजय भाटी मौजूद रहे