GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 मे वरिष्ठ नागरिक समाज के नये कार्यालय एवं लाईब्रेरी का विधायक तेजपाल नागर ने किया उदघाटन

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 मे वरिष्ठ नागरिक समाज के नये कार्यालय एवं लाईब्रेरी का विधायक तेजपाल नागर ने किया उदघाटन

ग्रेटर नोएडा ।ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा बीटा 2 ग्रेटर नौएडा स्थित परिसर मे वरिष्ठ नागरिक समाज के नये कार्यालय एवं लाईब्रेरी का उदघाटन दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किया ।प्रातः काल मे हवन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समाज के पदाधिकारीगण रमनपाल सिंह-अध्यक्ष,गिरीश कुमार राघव -महामंत्री, देवेन्द्र कुमार सिहँल- कोषाध्यक्ष,महीपाल सिंह-सयुंक्त सचिव,अवधेश कुमार सक्सेना-प्रभारी पुस्तकालय,टीम ग्राम पाठशाला के सँस्थापक लालबहार, पुलिस उपाधीक्षक मानवाधिकार आयोग, जीएनआईटी ग्रुप के चेयरमैन बी एल गुप्ता, हुकम सिंह, हरीशचन्द्र गुप्ता,डीके सब्बरवाल, राजेंद्र पुरवार,डीसी तायल,लखी प्रसाद,हरपाल सिंह चौहान,महेंद्र मेरवाना,एके त्रिपाठी,श्रीमति रविप्रभा, कुसुम तोमर, सरोज सिंहल, टीम ग्राम पाठशाला के दर्जनो सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक समाज के सैकडो सदस्य उपस्थित रहे।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त यह लाईब्रेरी सभी भारतवासियो के लिए निशुल्क है.लाईब्रेरी मे लगभग सभी विषयो की पुस्तके उपलब्ध है. आप सभी का स्वागत है

Related Articles

Back to top button