आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शूटिंग रेंज का यू.पी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, एवं अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर ने किया उदघाटन
आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शूटिंग रेंज का यू.पी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, एवं अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर ने किया उदघाटन
ग्रेटर नोएडा । उमा पब्लिक स्कूल में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शूटिंग रेंज का उद्घाटन यू.पी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, एवं अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर के द्वारा गुरुजी श्री श्री 1008 स्वामी नारायण तीर्थ स्वामीगल जी (कालका पीठ, चेन्नई, तमिलनाडु) की पावन उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर ने विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विपिन भाटी की दूरदृष्टि की सराहना की। डॉ विपिन भाटी ने कहा कि आज के मोबाइल युग में बहुत जरूरी है शारीरिक विकास के लिए बच्चों का खेलना। खेल कूद पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विद्यार्थियों को सभी खेल कूद की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, क्योंकि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है।” डॉ. भाटी के इस प्रयास से छात्रों को खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचने का अवसर मिलेगा। आज के आयोजन में विभिन्न विद्यालयों की लगभग 52 टीमों ने खेल मैदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।अंडर 14 में परिवर्तन स्कूल राज नगर से सेंट जोन्स स्कूल ने 5-0 से जीत दर्ज कराई, शेरोंन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा से कैम्ब्रिज स्कूल ने 12-0 से जीत का रिकॉर्ड बनाया। अंडर 19 में इंडस वैली स्कूल नोएडा 3-1 से, खेतान पब्लिक स्कूल से आगे रहा और डी एल एफ पब्लिक स्कूल 3-2 से, प्रेलियूड पब्लिक स्कूल से हारा।