रेप आरोप के मामले में जिला अदालत ने दी जमानत
रेप आरोप के मामले में जिला अदालत ने दी जमानत
ग्रेटर नोएडा ।जिले की सिविल एवं सत्र अदालत ने दिनांक छब्बीस जुलाई को धारा 376(2)n के आरोप में जेल भेजे गए आरोपी को जमानत दे दी, आरोपी के अधिवक्ता देवेन्द्र चौधरी ने बताया की आरोपी पर रेप करने का आरोप लगाया गया था।थाना जारचा में एक महिला ने पुलिस को चार अप्रेल 2025 को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने मेरे साथ कई बार बलात्कार किया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की। और आरोपी को जेल भेज दिया आरोपी ने आरोपों को गलत बताया। आरोपी के अधिवक्ता देवेन्द्र चौधरी ने बताया की आरोपी के पिता की ओर से जिला एव सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दी गई, सुनवाई के बाद जिला एव सत्र न्यायालय ने बीस अगस्त 2025 को जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी की 26 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के बाद आरोपी की जमानत मंजूर करते हुए रिहाई का आदेश दिया।