GautambudhnagarGreater noida news

समाज के स्वास्थ्य की ओर एक कदम – यथार्थ अस्पताल ने पुरवांचल सिल्वर सिटी-II में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

समाज के स्वास्थ्य की ओर एक कदम – यथार्थ अस्पताल ने पुरवांचल सिल्वर सिटी-II में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ग्रेटर नोएडा। यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1 (नियर परी चौक), ग्रेटर नोएडा ने पुरवांचल सिल्वर सिटी-II RWA के सहयोग से एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में लगभग 160 निवासियों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।शिविर के दौरान निवासियों के लिए कई महत्त्वपूर्ण जाँचें पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं जिनमें फ़ाइब्रोस्कैन (लीवर की जांच,ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर जांच,बीएमडी (हड्डियों की जांच),पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT),ईसीजी के अलावा निवासियों को स्वास्थ्य परामर्श देने हेतु यथार्थ हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम मौजूद रही।इस मौके पर डॉ. Soumya H. Mittal (वरिष्ठ परामर्शदाता – न्यूरोलॉजी),डॉ. Pradeep Sethi (वरिष्ठ परामर्शदाता – डर्मेटोलॉजी) के अलावा  जनरल फिज़िशियन, न्यूरोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट और आर्थोपेडिक विशेषज्ञ भी शिविर में उपस्थित रहे।शिविर में फ़ाइब्रोस्कैन कराने वाले प्रतिभागियों के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी निःशुल्क परामर्श ओपीडी का आयोजन भी किया जा रहा है।यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पुरवांचल सिल्वर सिटी-II RWA का साझा उद्देश्य है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को समाज तक पहुँचाना, लोगों को बीमारियों की प्रारंभिक पहचान हेतु जागरूक करना और समय पर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना।

Related Articles

Back to top button