जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न । स्कूलों, कारखानों, अस्पतालों व मॉल-सिनेमा हॉल को आपदा प्रबंधन योजना बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
स्कूलों, कारखानों, अस्पतालों व मॉल-सिनेमा हॉल को आपदा प्रबंधन योजना बनाने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा।जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेज स्कूल सेफ्टी पॉलिसी 2016 के अनुसार अपनी-अपनी स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें। इसके तहत विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षित निकासी मार्ग, प्राथमिक चिकित्सा तथा मॉक ड्रिल की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील कारखानों को कारखाना आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी दुर्घटना या आपदा की स्थिति में नुकसान को न्यूनतम किया जा सके। इसी प्रकार, जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को भी अपनी अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करनी होगी। आपात स्थिति में त्वरित उपचार, आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता तथा आपदा पीड़ितों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मॉल व सिनेमा हॉल में आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने व हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट एक्ट के अनुरूप कार्य योजना तैयार करने के कड़े निर्देश दिए ताकि बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रबंधन हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर राहत शिविरों की स्थापना पहले से सुनिश्चित की जाए। बाढ़ नियंत्रण तटबंधों, नालों व जल निकासी मार्गों की सफाई व मजबूती का कार्य पूर्ण रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व, नगर निकाय तथा अन्य विभागों के बीच संपूर्ण समन्वय होना आवश्यक है। आयोजित बैठक में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप अधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।