कौशल विकास केंद्र के माध्यम से हम युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण देकर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार योग्य बनाएंगे।धीरेन्द्र सिंह
कौशल विकास केंद्र के माध्यम से हम युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान और प्रशिक्षण देकर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार योग्य बनाएंगे।धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा।नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के परिवारों के भविष्य को सुरक्षित एवं सशक्त बनाने की दिशा में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सामूहिक सहयोग से मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में कौशल विकास केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ नगेन्द्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, उपजिलाधिकारी जेवर अभय सिंह सिंह और ITI कॉलेज के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “इसी प्रकार और भी कौशल विकास केंद्र शीघ्र खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके और वह रोजगार प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकें।”इस कौशल विकास केन्द्र के माध्यम से युवाओं को न केवल नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में समायोजित किया जाएगा, बल्कि उन्हें स्थानीय औद्योगिक इकाईयों में भी कार्य करने के योग्य बनाया जाएगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी यहां के संसाधन और क्षमता को देखते हुए प्रदेश की तरक्की में लगे हुए हैं। आज से लगभग 10 साल पहले तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 05-06वें पायदान पर हुआ करती थी। अब उत्तर प्रदेश, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है तथा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पहले पायदान पर पहुंच जाएगी।