जी.एल. बजाज में आयोजित हुआ 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन CISES-2025
जी.एल. बजाज में आयोजित हुआ 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन CISES-2025
ग्रेटर नोएडा। जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) में 11 से 13 अगस्त 2025 तक 3rd International Conference on Intelligent and Secure Engineering Solutions (CISES-2025) का सफल आयोजन किया गया। यह सम्मेलन मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें IEEE Computational Intelligence Society तकनीकी सह-प्रायोजक रहा। सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया और बुद्धिमान व सुरक्षित इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा की।
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख अतिथि रहे :-
मुख्य संरक्षक: डॉ. आर. के. अग्रवाल, चेयरमैन, GLBITM
संरक्षक: पंकज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन, GLBITM
सह-संरक्षक: कार्तिकेय अग्रवाल, सीईओ, GLBITM
मुख्य अतिथि: डॉ. लिआंड्रो एल. मिंकू, एसोसिएट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, यूके
विशिष्ट अतिथि: डॉ. एम. एन. होडा, निदेशक, BVICAM, नई दिल्ली; प्रो. जे. रामकुमार, आईआईटी कानपुर; डॉ. निश्चल के. वर्मा, प्रोफेसर, आईआईटी कानपुर
जनरल चेयर: प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज, निदेशक, GLBITM
मुख्य वक्ता: डॉ. वृन्दावन सिंह (MNNIT इलाहाबाद), डॉ. एकराम खान (AMU), डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह (MNNIT इलाहाबाद), डॉ. नवीन कुमार शुक्ल (लखनऊ विश्वविद्यालय), डॉ. बिज्वरजन सेनापति (TCS रिसर्च), समीर गोयल (ग्लोबल हेड, नॉलेज पार्टनर्स)
कॉन्फ्रेंस चेयर: प्रो. (डॉ.) मधु शर्मा गौर, एचओडी-एमसीए, GLBITM
संयोजक: डॉ. संजीव कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, एमसीए, GLBITM
तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुतिकरण, पैनल चर्चा और मुख्य भाषण हुए, जिनमें Safe AI, Ethics of Intelligent Systems, Quantum Computing और Secure Engineering जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर पंकज अग्रवाल वाइस चेयरमैन, GL Bajaj Educational Institutions ने कहा कि “CISES-2025 केवल एक शैक्षणिक सम्मेलन नहीं था, बल्कि यह मंच भविष्य की बुद्धिमान और सुरक्षित तकनीकों को दिशा देने का एक प्रयास था। हमें गर्व है कि हमने इतने प्रतिष्ठित विद्वानों की मेजबानी की और हम ऐसी नवाचारों को बढ़ावा देते रहेंगे जो मानवता की भलाई के लिए हों।” कार्यक्रम का समापन समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रस्तुतकर्ताओं और सत्र अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।