GautambudhnagarGreater noida news

जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,डीएम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर सुनी शिकायतें

जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,डीएम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर सुनी शिकायतें

तीनों तहसीलों में 70 शिकायतें हुई दर्ज, 10 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिले की तीनों तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 70 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। सदर तहसील में कुल 06 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए शासन गंभीर है। अतः अधिकारीगण निस्तारण में कोताही न बरतें और प्राथमिकता के साथ प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सदर तहसील के परिसर में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपित कर, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकम सिंह, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसके सापेक्ष 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 25 शिकायते दर्ज की गईं, जिसके सापेक्ष 01 शिकायत का निस्तारण सम्बंधित अधिकारी के माध्यम से मौके पर ही किया गया।

Related Articles

Back to top button