एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस एवमं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत बिलासपुर के चैयरमैन संजय भैया, स्कूल के डायरेक्टर सचिन चेची व स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने तिरंगा फहराकर किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किये गए, और साथ ही साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का प्रोग्राम भी कराया गया जिसमें स्कूल के छात्र/छात्रा श्रीकृष्ण व राधा जी की ड्रेस पहनकर आये, इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रोग्राम, व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित प्रोग्राम जैसे कि हांडी फोड़ कार्यक्रम स्कूल में संचालित 4 हॉउस के मध्य प्रतियोगिता हुई कि कौन से हाउस के स्टूडेंट्स जल्दी हांडी तोड़ सकतें हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया ‘इंकलाब जिंदाबाद’ वह नारा है, जिसने प्रत्येक भारतीय की रग रग में आजादी के लिए जोश भर दिया था। हमारे क्रांतिकारियों के विचार हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित करते हैं। और साथ ही साथ उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं और अभिभावकों को बताया कि हमें भाषा, क्षेत्र, धर्म और जाति के भेदभाव को मिटाकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। और श्रीकृष्ण जी की जीवन लीलाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राकेश शर्मा,शरीफ सैफी,भूपेन्द्र शर्मा,राहुल भाटी व स्कूल के अध्यापक/अध्यापिका शिवानी, अर्चना, अरविंद, हरेन्द्र, आकांक्षा, मिनाक्षी,आरती आदि उपस्थित रहे।