GautambudhnagarGreater noida news

जीआईएमएस संस्थान में मना स्वतंत्रता दिवस : दिखा संस्कृति, देशभक्ति व एकता का संगम, विद्यार्थियों ने दी शानदार परफॉर्मेंस

जीआईएमएस संस्थान में मना स्वतंत्रता दिवस : दिखा संस्कृति, देशभक्ति व एकता का संगम, विद्यार्थियों ने दी शानदार परफॉर्मेंस

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जीआईएमएस संस्थान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा।जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भारत के 79 वीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भारत के राष्ट्र और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थान का सभागार राष्ट्रीय गौरव और इतिहास की यादों से जीवंत हो उठा, जब संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह आयोजन भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की यादों को ताज़ा करने वाला एक कार्यक्रम था, बल्कि महात्मा गांधी के अमर शब्दों से भी गूंज उठा।समारोह की शुरुआत संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गई।

इस समारोह के दौरान संस्थान में अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसका उपस्थित समस्त लोगों ने आनंद उठाया। इस दौरान पूरा संस्थान परिसर भारत माता की जय के नारों से गुंज उठा।इस दौरान विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा विकसित भारत की एक शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।समारोह का समापन विद्यार्थियों की टोली द्वारा वंदे मातरम वादन के साथ हुआ ,जिसने राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक आत्मचिंतन के इस दिन का एक अत्यंत प्रेरक समापन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन में बताया गया कि किस प्रकार सभी ने इस आयोजन की स्मृति को संजोने और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास की भावना के साथ इसके समापन के लिए अथक प्रयास किया।अंत में संस्थान परिसर में समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों सदस्यों को मिठाइयां वितरित की गईं।

Related Articles

Back to top button