GautambudhnagarGreater noida news

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “नन्हे परिंदे” कार्यक्रम के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए पुरस्कार, स्कूल किट व उपहार किए वितरित 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “नन्हे परिंदे” कार्यक्रम के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए पुरस्कार, स्कूल किट व उपहार किए वितरित 

ग्रेटर नोएडा ।पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में “नन्हे परिंदे” कार्यक्रम के अंतर्गत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन साभागार पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए उन्हे पुरस्कार, स्कूल किट, पाठ्य सामग्री व उपहार वितरित किये गये।पुलिस कमिश्नरलक्ष्मी सिंह द्वारा सभी बच्चों से प्यार व स्नेह देकर बातचीत की गई तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु स्कूल बैग, लंच बॉक्स और पेन्सिल बॉक्स वितरित किये गये।

उनके द्वारा बताया गया कि “नन्हे परिंदे” परियोजना इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस, संस्थाएं और समुदाय मिलकर कार्य करते हैं तो बदलाव की एक मजबूत लहर पैदा की जा सकती है। यह पहल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के वंचित बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रही है।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, डॉ. निधि पुंधीर (एसवीपी, ग्लोबल सीएसआर, एचसीएलटेक एवं निदेशक (एचसीएल फाउंडेशन) और संजय गुप्ता (निदेशक, चेतना) द्वारा बच्चों के साहस, परिश्रम और लगन की सराहना की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था द्वारा सयुंक्त रूप से संचालित नन्हे परिंदे कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार प्रयास किया जा रहा है कि ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से शिक्षा ग्रहण करने से वंचित है, को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे इन बच्चों को गलत दिशा में भटकने से बचाने, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

नन्हे परिंदे शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा सुरक्षित स्थान प्रदान करता है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके।नन्हे परिंदे” परियोजना वर्ष 2021 में शुरू हुई थी जो कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, चेतना एनजीओ तथा एचसीएल फाउंडेशन की साझा पहल है। इस पहल के माध्यम से वंचित व सड़क से जुड़े बच्चों को गैर-औपचारिक शिक्षा, ब्रिज व रेमेडियल कक्षाएं, औपचारिक स्कूलों में दाखिला दिलाना और जीवन कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और आत्म-जागरूकता विकसित हो सके।अब तक 3,200 से अधिक बच्चों को इस परियोजना से लाभ मिला है, जिनमें से 1,173 बच्चों का औपचारिक विद्यालयों में सफलतापूर्वक दाखिला कराया गया है। इसके अलावा, 906 जीवन कौशल और नेतृत्व विकास सत्र आयोजित किए जा चुके हैं, जिनसे हजारों बच्चों को प्रेरणा और दिशा मिली है।कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ के साथ मिलकर नन्हे परिंदे कार्यक्रम के अंतर्गत इन होनहार बच्चों का सम्मान कर रहे हैं। ये बच्चे, जो वंचित पृष्ठभूमि से आते हैं, दृढ़ संकल्प और असाधारण क्षमता के प्रतीक हैं। यह पहल सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि उम्मीद का संदेश और सहयोग की शक्ति का प्रमाण है। नन्हे परिंदे परियोजना सीएसआर के तहत एक सफल त्रिपक्षीय मॉडल है, जहां गौतमबुद्धनगर पुलिस, चेतना एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन मिलकर सड़क से जुड़े बच्चों को शिक्षा और जीवन कौशल से जोड़ते हैं, पुलिस और बच्चों के बीच सकारात्मक संबंध बनाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, जिससे बच्चे गलत रास्ते पर जाने से बचते हैं।इसके उपरांत एचसीएल के वीसी एसोसिएट्स रजत चन्दौसिया द्वारा 15 कि0मी0 व 80 कि0मी0 स्पर्धाओं में 2 बार क्षेत्रीय पदक व 3 बार अंतरजनपदीय विजेता महिला आरक्षी दीपिका को बधाई देते हुए एचसीएल फाउंडेशन की ओर से उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा व खेल उत्कृष्टता हेतु साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। महिला आरक्षी दीपिका, एक समर्पित पुलिसकर्मी और एक कुशल पेशेवर बाइसाइकिल चालक है, जिनकी बचपन से ही साइकिल चलाने के प्रति गहरी लगन रखती थीं। पुलिस बल में शामिल होने के बाद, उन्होंने इस जुनून को फिर से जगाया और नए दृढ़ संकल्प के साथ इसे आगे बढ़ाया है और गौतमबुद्धनगर पुलिस को गौरवान्ति किया है। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एचसीएल फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ0 निधि पुंडीर, चेतना एनजीओ हेड संजय गुप्ता व एडीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा सिंह, एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button