GautambudhnagarGreater noida news
बिलासपुर नगर पंचायत के चेयरमैनपति संजय भैया और कर्मचारियों ने कस्बे में बांटे तिरंगा
बिलासपुर नगर पंचायत के चेयरमैनपति संजय भैया और कर्मचारियों ने कस्बे में बांटे तिरंगा
ग्रेटर नोएडा।नगर पंचायत बिलासपुर जनपद गौतम बुद्ध द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर की सम्पूर्ण दुकानों व घर-घर तिरंगा झण्डा वितरण किए गए।
बिलासपुर कस्बे में चेयरमैन लता सिंह के पति संजय भैया और नगर पंचायत के कर्मचारी शरवन कुमार,सरजीत, रविंद्र, नाजिम और सभी कर्मचारियों ने सभी को झंडे वितरित किए इस मौके पर संजय भैया ने सभी से अपील की सभी अपने घर पर झंडा जरूर लगाएं