GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर में 102 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला 15 अगस्त से शुरू, बड़ा दंगल 20 अगस्त को 

दनकौर में 102 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला 15 अगस्त से शुरू, बड़ा दंगल 20 अगस्त को 

ग्रेटर नोएडा। प्राचीन ऐतिहासिक नगरी दनकौर में इस बार भी 102 वां वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला 15 अगस्त से शुरू होगा जो 27 अगस्त तक चलेगा। श्री द्रोण गऊशाला का संचालन करने वाली श्री द्रोण गऊशाला समिति हर साल दनकौर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मेले का आयोजन करती है। इस वर्ष दनकौर के मेले को 102 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस बारे में श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष का मेला 27 अगस्त तक चलेगा। यहां हो रहे दंगल में इस बार 57 किलो वजन से लेकर 125 किलो वजन तक के पहलवान कुश्ती लड़ेंगे। सोमवार 18 अगस्त को 57 किलोग्राम और 64 किलोग्राम वजन की कुश्ती होंगी जिसमें 21 हजार रुपए प्रथम इनाम दिया जाएगा। ,19 अगस्त को 74 किलोग्राम से 86 किलोग्राम की कुश्ती होगी जिसमें प्रथम इनाम 31000 रुपए रखा गया है वही बड़ा दंगल 96 किलोग्राम से पर 125 किलोग्राम तक 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 21 अगस्त को महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके पहले दिन लीग मैच होंगे व 22 अगस्त को महिला कबड्डी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि में द्रोण नाट्यशाला प्रांगण में 15 अगस्त को मेले में आजादी महोत्सव,16 अगस्त को विशाल पर्दे पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन, 17 अगस्त को राम राष्ट्र के मंगल राम कथा, 18 अगस्त को राम राष्ट्र के मंगल राम कथा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि 19 और 20 अगस्त को रागनी महोत्सव और 21 अगस्त को स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक भयंकर भूल का चित्रण किया जाएगा। 22 अगस्त को स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक रानी किरणमई का 23 अगस्त को नाटक वीर हकीकत राय और 24 अगस्त को नाटक वीर अभिमन्यु का चित्रण किया जाएगा उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को सूफियाना संगीत, 26 अगस्त को सांस्कृतिक महोत्सव, 27 अगस्त को राजस्थानी पंजाबी संगीत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे और पुलिस बल तैनात किया जाएगा सभी कुश्ती अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार होगी इसके अलावा अनेक मनोरंजन खेल तमाशे जैसे सर्कस, काला जादू, कठपुतली, विभिन्न प्रकार के झूले एवं विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानें एवं दैनिक रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं की दुकानें भी लगाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button