GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज दनकौर में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस

श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज दनकौर में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस

ग्रेटर नोएडा ।दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज , दनकौर में पुस्तकालय दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा डा.एस0 रंगनाथ के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर ज्ञान, अध्ययन व पढ़न-पाठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डॉ.शिखा रानी ने किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गिरीश कुमार वत्स ने अपने सम्बोधन में पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ.एस0 रंगनाथन के जन्मदिवस को ही पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया जाता है

और कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़नी चाहिए एवं पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र होती है व पुस्तकालय महाविद्यालय की आत्मा होती है। पुस्तकें केवल ज्ञान का साधन नहीं है बल्कि विचारों की गहराईयों तक पहुँचाने की सीढ़ी है। इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पुस्तक प्रेम और शोधशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना है। आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्यों एवं प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं छात्र/छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार साझा किये।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ.रश्मि गुप्ता उपप्राचार्या, डॉ.देवानन्द सिंह विभागाध्यक्ष कला विभाग, डॉ.प्रीति रानी सैन विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, शशी नागर विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 विभाग, डा. रश्मि जहाँ विभागाध्यक्ष, बी0एड0 विभाग, डॉ.कोकिल, डॉ.नाज परवीन, डॉ.प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ.अज़मत आरा, डॉ.राजीव उर्फ पिन्टू, डॉ.निशा शर्मा, डॉ .अनुज कुमार भड़ाना, डॉ.सूर्य प्रताप राघव, कु0 काजल कपासिया, डॉ.नीतू सिंह,चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, करन नागर, बिजेन्द्र सिंह, विनीत कुमार, अंकित कुमार,रनवीर सिंह, ज्ञानप्रकाश, छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button