आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने सीखे साइबर क्राइम से बचाव के उपाय
आईआईए ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों ने सीखे साइबर क्राइम से बचाव के उपाय
ग्रेटर नोएडा।आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के कार्यालय, सीएफसी, साइट-बी के सभाकक्ष में पूर्वाह्न 10:30 बजे “मंथन गोष्ठी ” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रीति यादव, डीसीपी, साइबर क्राइम, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर पधारीं।चैप्टर चेयरमैन सरबजीत सिंह, सचिव हिमांशु पांडे तथा कोषाध्यक्ष जगदीश अधाना ने पौधा प्लांटर भेंटकर उनका स्वागत किया।गोष्ठी की शुरुआत में प्रीति यादव ने उपस्थित जनों से पूछा कि वे साइबर क्राइम के बारे में कितना जानते हैं। इसके उत्तर में कई सदस्यों व भुक्तभोगियों ने अपने अनुभव साझा किए।
इसके उपरांत उन्होंने लगभग 40 मिनट तक साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं, बचाव के तरीकों और सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की।अंत में आईआईए टीम ने स्मृति चिह्न स्वरूप रामलला की प्रतिमूर्ति भेंट की। सचिव हिमांशु पांडे ने सभी प्रतिभागियों और विशेष रूप से प्रीति यादव का आभार व्यक्त किया।राष्ट्रीय गान के साथ गोष्ठी का समापन हुआ। कार्यक्रम में 50 से अधिक उद्यमियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।