भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सम्पन्न हुई आवश्यक मीटिंग
भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सम्पन्न हुई आवश्यक मीटिंग
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक आवश्यक मीटिंग मोहल्ला रिसालदरान मैं संपन्न हुई मीटिंग के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट रहे मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे मोहल्ला मिरद्वारा से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने यह यात्रा देश की आजादी की लड़ाई में जो लोग शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकल जाएगी
इस अवसर पर 50 लोग ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सदस्यता ग्रहण करी सदस्यता संगठन की ग्रहण करने वालों में शाहरुख आशु अमजद नौशाद अफसर जाहिद कबीर हारून रिफाकत सुफियान इकराम जेदअनस शादाब शकील सचिन कमल प्रशांत सलीम इकबाल आशमोहम्मद गुलवेज फैजान आदिल कलुआ फराज कल वाहिद आरिफ शाहिद आमिर सोहेल आदि रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलराज मावी ने की तथा संचालन फैसल अब्बासी ने किया इस मौके पर युवा जिला प्रभारी अल्लू अब्बासी तहसील अध्यक्ष हरिमोहन भड़ाना जिला उपाध्यक्ष कदीम भाई सोनू रहमान आमिर मलिक रण सिंह देवेश कुमार राहुल चौधरी जमील भाई राजा भाई डॉ राम अवतार जमील गाजी आबिद भाई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे