GautambudhnagarGreater noida news

महिला मोर्चा जिला मंत्री गौतम बुध नगर भाजपा मुकेश भाटी के द्वारा फायरमैन विभाग अधिकारी और अधीनस्थ को बांधी गई राखी।

महिला मोर्चा जिला मंत्री गौतम बुध नगर भाजपा मुकेश भाटी के द्वारा फायरमैन विभाग अधिकारी और अधीनस्थ को बांधी गई राखी।

ग्रेटर नोएडा।महिला मोर्चा जिला मंत्री गौतम बुध नगर भाजपा मुकेश भाटी के द्वारा स्वर्ण नगरी फायर स्टेशन पर जाकर फायरमैन विभाग अधिकारी और अधीनस्थ को राखी बांधी और उनकी लंबी आयु की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की भाइयों ने भी बहन का मुंह मीठा कराया और कहा त्योहार पर हम घर नहीं जा सकते लेकिन मुकेश भाटी जी के आने से हमें बहन की आज कमी महसूस नहीं हुई साथ में सुनील भाटी सिरसा,चेनपाल प्रधान,उमाशंकर आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button