मुख्यमंत्री एवं कारागार मंत्री के द्वारा दिये गये निर्देशानुक्रम रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों के राखी आदि की समुचित व्यवस्था करायी गयी व हर्शाेल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
मुख्यमंत्री एवं कारागार मंत्री के द्वारा दिये गये निर्देशानुक्रम रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों के राखी आदि की समुचित व्यवस्था करायी गयी व हर्शाेल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा चाय बिस्किट की व्यवस्था व बहानो के बैठने हेतु टेन्ट, कूलर इत्यादि की व्यवस्था भी की गई
ग्रेटर नोएडा। दिनाॅक-09.08.2025 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कारागार में निरूद्ध बंदियों के राखी आदि की समुचित व्यवस्था करायी गयी व रक्षाबंधन हर्शाेल्लास के साथ मनाया गया। महिला मुलाकाती बहनों द्वारा कारागार में आकर अपने भाईयों के रक्षाबंधन के अवसर पर उनको राखी बाॅधते हुये उनके दीर्ध आयु की कामना की गयी। इस अवसर पर कारागार में सुरक्षा व्यवस्था की पूर्ण तैयारी करते हुए सतत् निगरानी रखी गयी, तथा महिला मुलाकाती बहनों को किसी प्रकार की असुविधा व परेशानी न होने पाये इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। महिला मुलाकातियों हेतु आकस्मिक चिकित्सीय व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु कारागार के चिकित्सक डाo विवेकपाॅल सिंह के नेतृत्व में दिनेश कुमार वर्मा, एवं श्री शिवशंकर गौतम, फार्मासिस्ट के साथ कारागार के अन्दर एवं बाहर आवश्यक औषधियों सहित टीम गठित की गयी।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार अतिरिक्त सुरक्षा हेतु एस0ओ0 थाना ईकोटेक-प्रथम एवं जेल चौकी की प्रभारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृश्टिगत 50 पुलिस बल तैनात किये गये।दिनांक-09.08.2025 को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहानों हेतु कारागार प्रशाासन एवं समाज सेवी संस्थाओं-रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के समाज सेवी मुकुल गोयल, मनोज गुप्ता , आलोक गोयल , द्वारा वेज बिरायानी, अपराध निरोधक समिति की टीम द्वारा शरबत एवं कल्चर होटल के मालिक हेमन्त शर्मा द्वारा चाय बिस्किट की व्यवस्था व बहानो के बैठने हेतु टेन्ट, कूलर इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। बहनों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री ,कारागार मंत्री, कारागार प्रशासन एवं सभी समाज सेवी संस्थाओ की इस अच्छी व्यवस्था हेतु आभार व्यक्त किया। इस रक्षा बंधन के अवसर पर कारागार में समय 16ः00 बजे तक लगभग 2137 महिला मुलाकाती बहनों एवं उनके साथ आये 796 बच्चों द्वारा अपने भाईयों के राखी बांधी गयी तथा टीका किया गया तथा दीर्घ आयु होने की कामना की गयी। इस प्रकार रक्षाबंधन का त्योहार पूर्ण सौहार्द पूर्ण वातावरण में हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बृजेष कुमार अधीक्षक, संजय कुमार शाही, कारापाल, राजेश कुमार मौर्य, कारापाल सुरजीत सिंह, उपकारापाल, शिशिर कांत, उपकारापाल, मनोज कुमार सिंह उपकारापाल, अनूप कुमार,उपकारापाल, अनुज कुमार उपकारापाल, , ज्ञानलतापाल उपकारापाल, एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा कारागार की उक्त व्यवस्थों के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
धन्यवाद 🙏